यादगार बनी होली: सिपाही भर्ती परीक्षा का आया रिजल्ट, 12048 महिलाओं पर भी सजेगी खाकी

TheHoHallaTeam
TheHoHallaTeam

लखनऊ, 13 मार्च 2025:

यूपी में युवाओं को पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने युवाओं के जीवन में नौकरीं का खुशनुमा रंग भर दिया। होलिका दहन के दिन सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने से सफल हुए 60244 युवाओं उनके परिवार इस मेगा गिफ्ट से जश्न मना रहे हैं। इसमें 12048 महिलाओं को भी वर्दी पहनने का मौका मिलेगा।

60244 सफल अभ्यर्थियों के परिवारों में डबल जश्न का माहौल

बीते वर्ष 23,24,25,30 व 31 अगस्त को 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए बोर्ड ने परीक्षाएं करवाईं थीं। लिखित व फिजिकल टेस्ट में पास होने के बाद सामान्य व आरक्षित वर्गों में सभी को नौकरीं का मौका मिला है। हालांकि इन पदों पर 48 लाख से अधिक आवेदन आये थे। फाइनल रिजल्ट में सामान्य वर्ग के 12937 अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग के 16264 पदों के सापेक्ष 32052 अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति के 12650 पदों के सापेक्ष 14026 अभ्यर्थी व अनुसूचित जनजाति के 1204 पदों के सापेक्ष 1229 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 2025 की होली अब इनके पूरे जीवन के लिए यादगार बन गई है।

सीएम योगी ने सफलता पर दी बधाई

सीएम ने चयनित सभी मेधावी और युवाओं को सफलता की बधाई देते हुए कहा है कि यह सफलता आपकी मेधा, प्रतिभा और कौशल का परिणाम है, आपके गुरुजनों और अभिभावकों का आशीर्वाद है। इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से 12048 बेटियां भी यूपी पुलिस का हिस्सा बनने जा रही हैं। परीक्षा शुचितापूर्ण रीति-नीति और निष्पक्ष तथा पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से आरक्षण प्रावधानों का पूरा अनुपालन करते हुए सुनिश्चित कराई गई थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *