अयोध्या : चौक घंटाघर मस्जिद को प्रशासन ने तिरपाल से ढका, मौलाना ने किया सहयोग

TheHoHallaTeam
TheHoHallaTeam

अयोध्या, 13 मार्च 2025:

यूपी के अन्य शहरों की तरह रामनगरी अयोध्या में भी होली के मद्देनजर चौक घंटाघर स्थित हसन खां मस्जिद को तिरपाल से ढका गया है। जिला प्रशासन ने मस्जिद के मौलाना के सहयोग से यह कदम उठाया, जिससे मस्जिद पर रंग न पड़े और किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।

इसी मस्जिद के सामने बृहस्पतिवार को चौक में सराफा व्यवसायियों ने परंपरागत रूप से होली खेली। हर साल होलिका दहन के दिन सराफा व्यवसायी और स्थानीय व्यापारी रंग खेलते हैं। इस दौरान राहगीरों पर भी रंग डाला गया। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है।

इस वर्ष भी व्यापारियों और उनके बच्चों ने उत्साहपूर्वक रंगों के साथ त्योहार मनाया। “जय श्रीराम” के उद्घोष के साथ माहौल उल्लासमय बना रहा। होली के मद्देनजर रामनगरी में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। शुक्रवार को लोग रंगोत्सव मनाएंगे। इसलिए मस्जिद को तिरपाल से ढका रखा गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *