गोरखपुर में फाल्गुन उत्सव : फूलों की होली खेली, अबीर-गुलाल लगाकर दिया सौहार्द का संदेश

TheHoHallaTeam
TheHoHallaTeam

गोरखपुर, 13 मार्च 2025:

यूपी के गोरखपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) महानगर की ओर से इस वर्ष भी भव्य फाल्गुन उत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गीता नगर दक्षिणी भाग द्वारा लाल डिग्गी स्थित नेहरू पार्क में पारंपरिक और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवकों और विचार परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। फूलों की होली खेलकर और अबीर-गुलाल लगाकर आपसी सौहार्द का संदेश दिया गया।

अंतरराष्ट्रीय कथावाचक का प्रेरणादायक संदेश

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कथावाचक शांतनु महाराज ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि फाल्गुन मास का यह पर्व धर्म और भक्ति का प्रतीक है। उन्होंने भगवान शंकर द्वारा कामदेव के भस्म होने और भक्त प्रहलाद की भक्ति का उदाहरण देते हुए कहा कि परिस्थितियां कितनी भी प्रतिकूल हों, ईश्वर में आस्था और भक्ति से उन्हें अनुकूल बनाया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि परिवार का एक भी व्यक्ति ईश्वर में आस्था रखता है, तो उसका संपूर्ण परिवार मोक्ष की ओर अग्रसर हो सकता है। हिरण्यकश्यप और भक्त प्रहलाद की कथा इसका साक्षात उदाहरण है।

संघ के प्रमुख पदाधिकारी रहे उपस्थिति

इस समारोह में गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश, सह प्रांत प्रचारक सुरजीत, विभाग प्रचारक अजय नारायण, दक्षिण भाग जिला प्रचारक मनीष, नगर कारवां संदीप सहित संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनके साथ ओम जलान, कृष्ण मुरारी, नंदकिशोर, शुभम, अशोक, अनुराग, शैलेश, प्रदीप मौर्या, अंकित, अरुण मल्ल समेत कई लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।

सामाजिक समरसता का संदेश

फाल्गुन उत्सव कार्यक्रम सामाजिक एकता और समरसता का परिचायक बना। समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक प्रार्थना और देशभक्ति गीतों के साथ इसे संपन्न किया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *