अयोध्या, 21 सितम्बर 2024
ज्योतिष पीठाधीश्वर बद्रिकाश्रम हिमाचल के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा को लेकर अयोध्याधाम पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महराज ने कहा कि ये यात्रा सक्ति संवृद्धि प्राप्त करने लिए और भगवान श्रीराम से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए है और उनके चरणों मे प्रार्थना करने के लिए है।
उन्होंने कहा कि क्योंकि गऊ माता जिनके लिए उन्होंने अवतार लिया था। आज वे खतरे में हैं। उनकी हत्या किया जा रहा उनकी बोटी बोटी काटकर बेंचा जा रहा है। तिरुपति बालाजी के मंदिर में चर्बी युक्त लड्डू का मामला सामने आया है। इसकी तत्काल जांच हों जो भी दोषी हो उसे फांसी पर लटकाया जाएं। क्योंकि यही लड्डू राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी बंटा था इसमें आसुँरी शक्तियों का प्रवेश हो गया। यह बहुत बड़ी अंतरराष्ट्रीय साजिश रची गयी है। सनातन धर्म पर कुठाराघात हुआ है। भारत सरकार तत्काल इस मामले की जाँच कराकर कठोर कार्यवाही करे।