
जयपुर/लखनऊ, 13 अप्रैल 2025:
राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में लखनऊ के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 8 बजे जमवारामगढ़ क्षेत्र में मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर नेकावाला टोल के पास हुआ।
दर्शन के लिए खाटू श्यामजी जा रहा था परिवार

पुलिस के मुताबिक लखनऊ का एक परिवार दर्शन के लिए खाटू श्यामजी जा रहा था। रास्ते में उनकी तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर सड़क से नीचे उतरकर पलट गया और कार के परखच्चे उड़ गए।
कार में सवार थे पति-पत्नी, बेटा-बहू और पौत्री
हादसे में कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सत्य प्रकाश (60), उनकी पत्नी रामा देवी (55), बेटा अभिषेक (35), बहू प्रियांशी (30) और छह महीने की पौत्री के रूप में हुई है। कार का पंजीकरण लखनऊ के बालागंज इलाके के पते पर बताया जा रहा है।
ओवरटेक के प्रयास के दौरान हादसे की आशंका
दुर्घटना के बाद शवों को कार से निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस को शुरुआती जांच में ओवरटेक के प्रयास के दौरान हादसा होने की आशंका है। ट्रेलर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। जयपुर पुलिस ने जांच कर रही है।






