
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 13 अप्रैल 2025:
यूपी के वाराणसी में सोशल मीडिया पर बनारस वाले मिश्रा के नाम से मशहूर सपा कार्यकर्ता हरीश मिश्रा पर हमले से जुड़ी सियासी सुर्खियों की हवा पुलिस की जांच में निकल गई। उल्टा खुद उनके व साथियों पर केस दर्ज हुआ है। बता दें हरीश पर हुए हमले को लेकर सपा मुखिया ने भी एक्स अकाउंट पर सरकार को घेरा था।
कल हुआ था हमला , करणी सेना को बताया था जिम्मेदार
किसी फिल्मी ड्रामे की तरह घटी इस घटना में आगे बढ़ने से पहले शनिवार को जो हुआ उसे देखें तो पता चलता है कि सिगरा थाना क्षेत्र में आशा महाविद्यालय के मोड़ पर हरीश अपने घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने हमला किया। हमलावर चाकू लिए थे। उन्हें कुछ जख्म आये और मौके पर पहुंचे लोगों ने दो हमलावरों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान सपा कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे और बताया गया चूंकि हरीश मिश्रा ने करणी सेना के खिलाफ और सांसद सुमन के पक्ष में बयान दिया था इसलिए ये हमला करणी सेना की ओर से किया गया।
एक्स पर सपा मुखिया ने घेरा था सरकार को, पुलिस ने की दोनों पक्षों से पूछताछ
पुलिस ने पकड़े गए हमलावरों व पीड़ित हरीश से पूछताछ शुरू कर दी। इसी बीच शनिवार की शाम ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हरीश को सपा से जुड़ा बताकर हमले की निंदा की। वहीं लिखा कि उनके रक्तरंजित वस्त्र यूपी में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था की निशानी हैं। सपा का हर कार्यकर्ता ऐसे हमलों को झेलने की शक्ति रखता है। देखते हैं यूपी की तथाकथित सरकार के क्रियाहीन शरीर मे इस घटना के बाद कोई हलचल होती है या नहीं।
हरीश पर केस दर्ज, पुलिस ने कहा…करणी सेना नहीं, दो पक्षों में कहासुनी का मामला
इधर रविवार को मामले की जांच कर रही पुलिस ने तफ्तीश के बाद जो दावा किया उससे घटना के सियासी होने की बात खारिज हो गई। पुलिस ने हरीश मिश्रा और उनके साथियों पर ही केस दर्ज किया।
आरोप मारपीट, सड़क जाम और विवादित टिप्पणी का लगाया है। पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवनन टी ने साफ कर दिया, ये आपसी रंजिश का मामला है। इसमें करणी सेना का कोई रोल नहीं।






