
अशरफ अंसारी
इटावा,15 अप्रैल 2025:
उत्तर प्रदेश के इटावा के कोतवाली थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शादी समारोह से दूल्हा सीधे थाने पहुंच गया। मामला ब्रह्म नगर इलाके का है, जहां एक 12 साल की नाबालिग बच्ची की शादी 25 वर्षीय युवक कमलेश से कराई जा रही थी। इस गैरकानूनी विवाह की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) मौके पर पहुंची और शादी रुकवा दी।
जानकारी के मुताबिक, औरैया निवासी एक परिवार ने पहले अपनी बड़ी बेटी की शादी कमलेश से तय की थी, लेकिन शादी से पहले ही वह लड़की घर से फरार हो गई। इसके बाद परिजनों ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए छोटी बेटी की शादी कमलेश से करने का निर्णय ले लिया। सोमवार रात ब्रह्म नगर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, तभी लड़की के पिता ने खुद पुलिस को सूचना देकर शादी रुकवा दी।
पुलिस और CWC की टीम ने मौके से दूल्हा और नाबालिग को थाने लाकर पूछताछ की। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दूल्हे समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। नाबालिग को CWC के सामने पेश किया गया, जहां निर्णय लिया गया कि बच्ची अपने माता-पिता के साथ रहेगी। पुलिस की तत्परता से एक नाबालिग की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई।






