NationalUttrakhand

एम्स ऋषिकेश के दीक्षांत समारोह में पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, 434 छात्रों की मिली डिग्री

देहरादून, 15 अप्रैल 2025:

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पांचवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं और उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है।

समारोह में एमबीबीएस, डीएम, एमडी, एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग सहित विभिन्न कोर्सों के 434 छात्रों को डिग्रियां दी गईं। इनमें 10 छात्रों को स्वर्ण पदक भी प्रदान किए गए। नड्डा ने बताया कि देश में एमबीबीएस सीटों में 130% और पीजी सीटों में 138% की वृद्धि हुई है। पैरामेडिकल सेवाओं को मजबूती देने के लिए 157 नए नर्सिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेजों के साथ स्थापित किए जा रहे हैं।

हेलीकॉप्टर और ड्रोन से बचाई 309 जानें

उन्होंने एम्स ऋषिकेश की सराहना करते हुए बताया कि संस्थान ने हेलीकॉप्टर और ड्रोन सेवाओं के जरिये अब तक 309 गंभीर मरीजों की जान बचाई है। साथ ही, टेलीमेडिसिन सेवा ‘ई-संजीवनी’ के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

नई चिकित्सा सुविधाओं का उद्घाटन

स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए मंत्री नड्डा ने कई नई सुविधाओं का उद्घाटन किया, जिनमें आयुष विभाग में एकीकृत चिकित्सा सेवा, न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग में पीईटी स्कैन मशीन, रेडियोलॉजी विभाग में पीएसीएस सुविधा और एक उन्नत बाल चिकित्सा केंद्र शामिल हैं।

उत्तराखंड के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य सेवाओं में प्रगति को रेखांकित किया। उन्होंने ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था ने अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड को हेलीकॉप्टर एंबुलेंस और सेटेलाइट एम्स जैसे महत्वपूर्ण उपहार मिले हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 29 लाख से अधिक लोगों की निशुल्क पैथोलॉजिकल जांच की जा चुकी है और 14 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत हुआ है।

टीबी मुक्त हो रहीं ग्राम सभाएं

उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड की 5,000 से अधिक ग्राम सभाएं टीबी मुक्त हो चुकी हैं। साथ ही, चारधाम यात्रा के मद्देनजर नए अस्पतालों की स्थापना की जा रही है। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, सांसद अजय भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button