
मयंक चावला
आगरा,21 अप्रैल 2025:
उत्तर प्रदेश के आगरा के छलेसर क्षेत्र स्थित बघारा गांव में रविवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब अनुसूचित जाति के युवक पंकज कुमार के घर पर कुछ सवर्ण जाति के लोगों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से घर की छत पर रखी पानी की टंकी फट गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने उसे पहले धमकाया और फिर थाने में शिकायत करने के कुछ देर बाद ही उसके घर पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही एसीपी पीयूष कांत राय और इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने मौके से कारतूस बरामद किए हैं और तीन नामजद समेत सात आरोपियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगला तल्फी की घटना से जुड़ा तनाव, भीम आर्मी पहुंची मदद को
यह ताजा घटना 16 अप्रैल को नगला तल्फी गांव में अनुसूचित जाति की बेटी की शादी के दौरान हुए हमले से जुड़े जातीय तनाव का परिणाम मानी जा रही है। उस दिन डीजे पर तेज आवाज में बजते गानों को लेकर कुछ लोगों ने बरात पर हमला कर दिया था और दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा गया था। इसी को लेकर क्षेत्र में तनाव जारी है। रविवार को दिन में भीम आर्मी के पदाधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। शाम को पंकज कुमार जब शौच के लिए निकले, तब कुछ लोगों ने उन्हें रास्ते में रोककर धमकाया कि वह नगला तल्फी के पीड़ित परिवार से क्यों मिला। इसके बाद रात को उसके घर पर फायरिंग कर दी गई। पुलिस ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।






