संतोष देव गिरि
मिर्जापुर 22 अप्रैल 2025:
यूपी के मिर्जापुर जिले में तैनात दो एसडीएम सौम्या मिश्रा व हेमंत कुमार मिश्रा को यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में कामयाबी हासिल हुई है। दोनों अफसर इस सफलता से गदगद हैं। परिवार में खुशी का माहौल है तो आला अफसरों ने भी इन्हें बधाई दी है।
चौथे प्रयास में दोनों अफसरों को मिली सफलता
सफलता प्राप्त करने वाले हेमंत कुमार मिश्रा को 13 वीं रैंक वहीं सौम्या मिश्रा को 18 वीं रैंक हासिल हुई है। सौम्या मिश्रा वर्तमान में मड़िहान तहसील में एसडीएम के पद पर तैनात हैं। वहीं हेमंत मिश्रा एसडीएम की ट्रेनिंग पर हैं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम रिजल्ट आज जारी किया था। इसी के बाद दोनों इस सफलता मिलने से खुश हैं। संयोग है कि दोनों अफसरों को चौथे प्रयास में मंजिल हासिल हुई। दोनों ने एक बार भी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा और प्रयास जारी रखा।
सफलता से झूम उठा परिवार, बिहार के हेमंत ने दिया माता पिता को श्रेय
हेमंत मिश्रा बिहार राज्य के बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले कुसरूपा के रहने वाले हैं। पिता ओमप्रकाश मिश्रा, शिक्षा अधिकारी हैं. मां नम्रता मिश्रा प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं.हेमंत की स्कूली शिक्षा बक्सर से हुई वहीं 12वीं की पढ़ाई डीएवी पटना से की। इसके बाद उन्होंने जामिया-मिलिया इस्लामिया से ग्रेजुएशन और जेएनयू से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर जामिया मिलिया से पीएचडी करने के दौरान पहली बार में ही पीसीएस परीक्षा पास कर ली थी। अब चौथे अटेम्प्ट में आईएएस की परीक्षा पास कर ली इस कामयाबी के पीछे वो अपने माता-पिता को श्रेय देते हैं।
सौम्या बोलीं…असफलता से निराश नहीं, गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ते रहें
एसडीएम सौम्या मिश्रा को भी सिविल सेवा परीक्षा में चौथी बार में कामयाबी मिली। सौम्या मिश्रा उन्नाव जिले के पूर्वा क्षेत्र की रहने वालीं हैं। सौम्या बताती हैं कि उनकी स्कूलिंग राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय से हुई। सरकारी स्कूल से इंटरमीडिएट किया। ग्रेजुएशन दिल्ली के किरोड़ी मल कॉलेज से किया। पिता राघवेंद्र मिश्रा दिल्ली में लेक्चरर हैं। सौम्या की मां हाउस वाइफ हैं। उन्होंने भी इसका श्रेय अपने माता पिता को दिया। एसडीएम रहते हुये भी तैयारी के लिये समय निकाला। जॉब करते हुए उन्हें तैयारी में डीएम प्रियंका निरंजन से भी सपोर्ट मिला। इसके लिए उन्होंने डीएम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि असफलता से निराश होने के बजाय गलतियों से सीख कर प्रयास करते रहना चाहिए, सफलता जरूर मिलेगी।