
लखनऊ, 23 अप्रैल 2025:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद यूपी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों और कमिश्नरेट को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में हुई उच्च स्तरीय बैठक में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

लखनऊ एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी, यात्रियों की गहन जांच
राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, प्रमुख धार्मिक स्थल और पर्यटन केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की गहन जांच की जा रही है, जहां मेटल डिटेक्टर और आधुनिक उपकरणों के माध्यम से हर आने-जाने वाले व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर विशेष सघनता
जीआरपी ने बुधवार को चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान यात्रियों के सामान की गहन तलाशी लेने के साथ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। आरपीएफ और जीआरपी की टीमें स्टेशन पर पूरी तरह मुस्तैद हैं।
नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी
आतंकी गतिविधियों की आशंका को देखते हुए नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर अलर्ट पर रहने को कहा गया है। पुलिस टीमें लगातार चेकिंग अभियान चला रही हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।






