ProjectsUttar Pradesh

119 करोड़ की 27 परियोजनाएं पूरीं, अब बाढ़ से सुरक्षित रहेंगे सैकड़ों गांव

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 26 अप्रैल 2025:

यूपी के गोरखपुर जिले में गांवों को बाढ़ की त्रासदी से बचाने के प्रयास रंग ला रहे हैं। जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में 119 करोड़ की 27 परियोजनाओं का काम पूरा हो गया है। बचाव कार्य पूरे होने से सात विधानसभा क्षेत्रों के सैकड़ों गांवों को अब बाढ़ नहीं सताएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ आने वाले समय मे किसी भी दिन इन परियोजनाओं का लोकार्पण कर सकते हैं।

2017 से चल रहे बाढ़ से सुरक्षा के कार्य

बता दें कि दशकों तक बाढ़ की विभीषिका को झेलने के लिए अभिशप्त रहे गोरखपुर को बाढ़ बचाव के लिए योगी सरकार ने कार्ययोजना तैयार की थी। कार्ययोजना के तहत नदियों की ड्रेजिंग कराई, नदियों की धारा को चैनलाइज कराया गया, बड़े पैमाने पर बंधों पर बोल्डर पिचिंग के काम कराए गए। इसका सकारात्मक परिणाम साल दर साल दिख रहा है। 2017 के बाद से लगातार हो रहे बाढ़ सुरक्षा के कार्यों से नदियों के तटबंध सुरक्षित होते गए और जिले में होने वाली व्यापक हानि में भी भारी कमी आई।

इन विधानसभा क्षेत्रों में पूरे हुए बाढ़ बचाव के कार्य

सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता विकास सिंह के अनुसार ये परियोजनाएं राप्ती, रोहिन, घाघरा, गुर्रा, कुआनो नदियों के तटबंधों और इन तटबंधों के आसपास बसे गांवों को मानसून में बाढ़ की त्रासदी से बचाने की हैं। इन परियोजनाओं का लाभ जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों गोरखपुर ग्रामीण, चौरीचौरा, खजनी, बांसगांव, सहजनवां, कैम्पियरगंज और चिल्लूपार की जनता को मिलेगा।

सीएम किसी भी दिन कर सकते हैं परियोजनाओं का लोकार्पण

इस साल भी बाढ़ की दस्तक से काफी पहले ही गोरखपुर में 119 करोड़ रुपये से अधिक की बाढ़ बचाव परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। आगामी दिनों में इन कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों संभावित है। गोरखपुर में बाढ़ खंड, बाढ़ खंड-2 और ड्रेनेज खंड ने कुल मिलाकर बाढ़ सुरक्षा की 27 परियोजनाओं को पूर्ण कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button