National

भारत से टकराव की चिंता में डूबे शहबाज शरीफ को नवाज शरीफ ने दी संयम की नसीहत

इस्लामाबाद, 28 अप्रैल 2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की सख्त प्रतिक्रिया से घबराए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने बड़े भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की। रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार रात शहबाज शरीफ उमरा निवास पहुंचे और नवाज शरीफ को भारत द्वारा उठाए जा रहे कदमों और संभावित कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई को सलाह दी कि भारत से टकराव की नीति से बचा जाए और शांतिपूर्ण राजनयिक रास्ता अपनाया जाए। नवाज ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं और किसी भी तरह का युद्ध दोनों के लिए घातक साबित हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के नेताओं और मंत्रियों को भड़काऊ बयानबाजी से दूर रहना चाहिए ताकि पहले से तनावपूर्ण माहौल और न बिगड़े। एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि नवाज शरीफ बातचीत और कूटनीतिक समाधान के पक्षधर हैं और आक्रामक रुख से परहेज करने की सलाह दे रहे हैं। शहबाज शरीफ ने नवाज को बताया कि भारत के कदमों ने पाकिस्तान पर गहरा दबाव बना दिया है और पानी रोकने जैसे फैसलों ने युद्ध जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। उन्होंने चिंता जताई कि यदि पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई तो पाकिस्तान को भीषण संकट का सामना करना पड़ सकता है। इस पर नवाज शरीफ ने दोहराया कि युद्ध से बचना ही पाकिस्तान के हित में है और बातचीत के जरिये समाधान निकालना चाहिए। नवाज ने कहा कि इस वक्त संयम और समझदारी से काम लेना बेहद जरूरी है क्योंकि किसी भी जल्दबाजी या उत्तेजना से हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं। बैठक के बाद संकेत मिले कि पाकिस्तान की उच्च स्तर पर भारत से बातचीत के प्रयासों को प्राथमिकता देने की रणनीति पर विचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button