Uttar Pradesh

लखनऊ : LDA की बड़ी चूक : बिना जमीन अधिग्रहण के बेचे 272 प्लॉट, अब आवंटन निरस्त

लखनऊ, 28 अप्रैल 2025:

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। एलडीए ने लखनऊ में हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में वर्ष 2022 में लॉटरी के माध्यम से आवंटित किए गए 272 भूखंडों का आवंटन निरस्त कर दिया है। जांच में सामने आया कि जिन भूखंडों का आवंटन किया गया था, वह जमीन एलडीए के स्वामित्व में थी ही नहीं।

हरदोई रोड की बसंतकुंज योजना का मामला

बताया जा रहा है कि तत्कालीन अधिकारियों ने किसानों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी किए बिना ही योजना का पंजीकरण खोल दिया था और प्लॉटों का आवंटन कर दिया था। बाद में इस जमीन पर हाई कोर्ट से स्थगन आदेश (स्टे) जारी हो गया। कानूनी विवाद बढ़ने के चलते अब एलडीए ने इन सभी भूखंडों का आवंटन रद्द करने का निर्णय लिया है।

एलडीए अधिकारियों का कहना है कि आवंटियों को उनकी जमा की गई धनराशि वापस की जाएगी। हालांकि, खरीदारों का आरोप है कि एलडीए ने बिना पर्याप्त जांच के प्लॉट आवंटित कर भारी लापरवाही बरती है। कई आवंटियों ने बैंकों से ऋण लेकर किस्तें चुकाईं और अब उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

खरीदारों में आक्रोश, दूसरी जगह प्लॉट की मांग

आवंटियों ने आरोप लगाया कि वे लंबे समय से रजिस्ट्री कराने के लिए एलडीए के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन उनकी रजिस्ट्री टाली जाती रही। अब अचानक आवंटन निरस्त कर दिया गया है। उनका कहना है कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है, इसलिए एलडीए को उन्हें दूसरी जगह प्लॉट उपलब्ध कराना चाहिए।

एलडीए के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में आदेश पहले ही जारी कर दिया गया था, लेकिन अब पुनः परीक्षण के लिए एक समिति गठित की गई है। समिति यह जांच करेगी कि किन परिस्थितियों में योजना की बुकिंग खोली गई और भूखंडों का आवंटन किया गया। समिति की रिपोर्ट आने के बाद इस प्रकरण पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button