Uttar Pradesh

बेगम को पसंद नहीं आई शौहर की दाढ़ी… देवर संग हुई फरार, अब पुलिस कर रही तलाश

अनमोल शर्मा

मेरठ, 30 अप्रैल 2025:

यूपी के मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता को अपने शौहर की दाढ़ी पसंद नहीं थी। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। तनाव बढ़ा तो नवविवाहिता अपने देवर के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति शाकिर ने पुलिस में पत्नी और छोटे भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

बताते हैं कि पेशे से मौलाना शाकिर का निकाह करीब सात महीने पहले इंचौली निवासी एक युवती से हुआ था। शादी के बाद से ही पत्नी शाकिर की दाढ़ी से असहज थी और उसे कटवाने का दबाव बना रही थी। शाकिर के मना करने पर उसने अपने मायके पक्ष से भी इस मुद्दे पर शिकायत की। कुछ समय तक मामला शांत रहा, लेकिन फिर से दाढ़ी को लेकर विवाद शुरू हो गया।

इसी दौरान महिला के अपने देवर से नजदीकियां बढ़ गईं और दो महीने पहले वह नकदी व जेवरात लेकर घर से फरार हो गई। पहले तो शाकिर ने अपने स्तर पर रिश्तेदारों की मदद से उन्हें ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सफलता नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने दोनों के मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया, जिससे पता चला कि वे पंजाब के लुधियाना में हैं। इस जानकारी के बाद पुलिस की एक टीम को लुधियाना रवाना किया गया है।

शाकिर का कहना है कि उसकी पत्नी शुरू से ही आजाद ख्यालों वाली थी और उसे जबरन निकाह का तर्क देकर दाढ़ी से नफरत जताती थी। इसी वजह से वह देवर के साथ फरार हो गई। पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और दोनों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button