मेरठ, 23 अगस्त
मेरठ में उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 36 सेंटर बनाए गए हैं जो थ्री लेयर सुरक्षा के अंतर्गत हैं। सभी क्लास रूम को सीसीटीवी से लैस किया गया है। परीक्षा में सेंध मारी न हो पाए इसके लिए इंटेलिजेंस एजेंसी को भी लगाया गया है,जिसमे एसटीएफ, आईबी, एलआईयू शामिल है। सुबह से ही मेरठ के जिला अधिकारी दीपक मीणा,एसएसपी विपिन ताड़ा समेत तमाम पुलिस बल निरक्षण और चाक चौबंद व्यवथा बनाए हुए है।
परीक्षा के दौरान मॉनिटरिंग सेल भी बनी है जो नजर बनाए हुए है। बता दें कि सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जांच के साथ साथ मैन्युअल स्क्रीनिंग भी की गई जिसके बाद ही सेंटर में जाने को अनुमति प्रदान की गई।
हेल्पलाइन किया जारी
मेरठ में परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थी और उनके परिजन को आदि किसी प्रकार की कोई परेशानी या मदद की जरूरत पड़ती है तो उसके मेरठ के कप्तान विपिन ताड़ा ने अपना CUG नंबर जारी किया है।
सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की है तैनाती
मेरठ में 36 सेंटर बनाए गए है। सुरक्षा और अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 34 सेंटर को मेरठ शहर के अंदर ही बनाया गया है जो 10 किलोमटर के रेडियस के अंदर आते हैं। सरकारी कॉलेज या भी गवर्नमेंट एडेड कॉलेज को ही सेंटर बनाया गया है। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि हर सेंटर में 500 अभ्यर्थी एक समय में परीक्षा दे रहे हैं। कुल मिला कर एक पाली में मेरठ के 36 सेंटर में 17 हजार से 18 हजार अभियार्थी है जिनको मॉनिटर भी किया जा रहा है और हर सेंटर में सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है। डीएम दीपक मीणा ने सफल रूप से परीक्षा सम्पन कराने का विश्वास भी जताया।