
प्रयागराज, 3 मई 2025:
पहलगाम आतंकी घटना में मारे गए यूपी के कानपुर में रहने वाले शुभम द्विवेदी की अस्थियां शनिवार को प्रयागराज लाकर संगम में विसर्जित की गईं। इससे पूर्व कलश यात्रा निकाली गई जिसमें पत्नी पिता व परिवार के अन्य सदस्यों ने भावभीनी अंतिम विदाई दी।
पिता, पत्नी व बहन के साथ घूमने गया था कश्मीर
कानपुर में रहने वाले शुभम द्विवेदी की मौत पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी हमले में मौके पर हो गई थी। वो अपने पिता संजय द्विवेदी पत्नी ऐशान्या और बहन आरती व अन्य लोगों के साथ पहलगाम गया था। पिता व अन्य लोग बैसरन घाटी के नीचे मौजूद थे जबकि शुभम और ऐशान्या खूबसूरत नजारे देख रहे थे और पल भर में वहां का मंजर बदल गया। एक के बाद एक 20 से अधिक लोगों को आतंकियों ने गोली मार दी। शुभम को आखिरी विदाई देने खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे। हजारों लोग शुभम की आखिरी यात्रा में शामिल हुए।
अस्थि विसर्जन के समय फफक पड़ा पूरा परिवार
आज शनिवार को पूरा परिवार प्रयागराज पहुंचा। बस कोई नहीं था तो शुभम सारे लोग यही सोचकर गमजदा थे कि शुभम उन्हें छोड़कर चला गया। फिलहाल यहां पर विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुभम द्विवेदी की अस्थियां संगम में विसर्जित की गईं। बहुत देर से सिसक रहे परिवार के सदस्य अस्थि विसर्जन करते समय फफक कर रो पड़े। स्थानीय लोग भारी संख्या में वहां जमा थे। सभी परिवार को ढांढस बंधाते रहे।