
मुंबई | 5 मई 2025
अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए महज चार दिनों में 100 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंच गई है। फिल्म ने चौथे दिन रविवार को सबसे ज्यादा 21.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल भारतीय कलेक्शन 70.75 करोड़ तक जा पहुंचा है।
1 मई को रिलीज़ हुई रेड 2 ने पहले ही दिन 19.25 करोड़, दूसरे दिन 12 करोड़ और तीसरे दिन 18 करोड़ की कमाई दर्ज की थी। रविवार को फिल्म ने धमाकेदार उछाल दिखाते हुए बाकी सितारों की फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया।
अजय देवगन के लिए यह फिल्म बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रही है, खासतौर पर उनकी पिछली फिल्म आजाद के फ्लॉप होने के बाद। रेड 2 का बजट 48 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिसे फिल्म ने महज चार दिनों में निकाल लिया है।
वहीं, सनी देओल की फिल्म जाट को भले ही दर्शकों का प्यार मिला हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा। फिल्म ने पहले रविवार को केवल 14 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी तरह अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 ने भी केवल 12 करोड़ का आंकड़ा छुआ, जिससे यह साफ हो गया कि अजय देवगन की रेड 2 इन दोनों फिल्मों पर भारी पड़ रही है।
संजय दत्त की द भूतनी को भी रेड 2 से कड़ी टक्कर मिली है। यह फिल्म पहले ही दिन से कमजोर प्रदर्शन कर रही है और चौथे दिन इसका कलेक्शन केवल 1.06 करोड़ रुपये रहा।
अब सभी की निगाहें इस हफ्ते के अंत तक रेड 2 के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने पर टिकी हैं। अगर फिल्म इसी रफ्तार से चलती रही, तो अजय देवगन बॉक्स ऑफिस के इस साल के सबसे बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं।