लखनऊ, 5 मई 2025:
लखनऊ व्यापार मण्डल की ओर से सोमवार को एमआईएस गुरुद्वारा रोड उद्योग व्यापार मण्डल का गठन किया गया। इस अवसर पर एक गेस्ट हाउस में लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र और वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि अमरनाथ मिश्र ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मयंक बाजपेई को अध्यक्ष, अनुराग सिंह को वरिष्ठ महामंत्री, पंकज द्विवेदी को महामंत्री, आकांश कश्यप को मीडिया महामंत्री, राजेश श्रीवास्तव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनिल वर्मा, सुधीर कुमार द्विवेदी, प्रभात यादव, सुफियान, मनजीत सिंह, गुलशन रस्तोगी, नीरज विश्वकर्मा, मोनू गुप्ता, पंकज चौरसिया, शब्बीर और हेमंत श्रीवास्तव को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी उमेश शर्मा ने कैलाशचन्द्र अग्रवाल को एमआईएस गुरुद्वारा रोड व्यापार मण्डल का संरक्षक घोषित किया। उन्होंने कहा कि जैसे घर में बुजुर्गों का मार्गदर्शन आवश्यक होता है, वैसे ही संगठन में अनुभव के आधार पर संरक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। कार्यक्रम में सुशील तिवारी, विशाल कोहली, सौरभ शर्मा, सोनू घई, मनीष मिश्र, दीपक सहगल, अनुज द्विवेदी, जसवीर सिंह, दीपू अग्रवाल, शैलेश बाजपेई, लल्लन यादव, केके मोदनवाल सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।