PoliticsUttar Pradesh

बहराइच: पूर्व सांसद अक्षयवर लाल पर हमला… समारोह में मची अफरातफरी

बहराइच, 5 मई 2025:

यूपी के बहराइच जिले में पूर्व भाजपा सांसद अक्षयवर लाल गोंड़ पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पूरी तैयारी के साथ हमला कर दिया। मांगलिक कार्यक्रम में हुए इस हमले से अफरातफरी मच गई। पूर्व सांसद को एक कमरे में बंद कर हमले से बचाने में उनके सुरक्षाकर्मी व मेजबान के साथ कुछ ग्रामीण भी घायल हो गए पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना, दूसरे समुदाय के लोगों पर लगाया गया आरोप

बता दें पूर्व सांसद अक्षयवर लाल वर्तमान सांसद आनंद गोंड़ के पिता भी हैं। वो मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मटेही कला में रहने वाले राम सरोज पाठक के घर मे आयोजित समारोह में गए थे। यज्ञोपवीत संस्कार का समारोह होने की वजह से वहां भारी मजमा एकत्र था। पूर्व सांसद पहुंचे तो समारोह में संस्कार की रस्म चल रही थी। राम सरोज पाठक का आरोप है कि उसी समय गांव में रहने वाले शाहिद , नियाज, नैप्यारे, सन्नो बेगम, आसमा, सबीना, बाबू उर्फ सगीर आदि दो दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडा व धारदार हथियार के साथ आए और सांसद से अभद्रता शुरू कर दी।

सांसद को कमरे में बंद कर हमले से बचाया, घायल हुए सुरक्षाकर्मी व मेजबान, केस दर्ज

सांसद ने उनकी इस हरकत का विरोध किया तो इन लोगों ने हमला कर दिया। माहौल बिगड़ता देख कार्यकर्ता व सुरक्षा कर्मी चौकन्ने हो गए और पूर्व सांसद को एक कमरे में बंद कर दिया। राम सरोज का आरोप है कि आरोपियों ने दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया और जिसने भी विरोध किया उसकी पिटाई की। मौके पर सांसद के पक्ष में भारी मजमा जुटते व आक्रोश बढ़ता देख हमलावर धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने रामसरोज पाठक की तहरीर पर आठ नामजद व 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। अभी हमले की वजह पता नहीं चल सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button