Uttar Pradesh

मौसम: जिलों में कहर बरपा रहा पश्चिमी विक्षोभ, आंधी-बिजली ने ली छह जानें

लखनऊ, 6 मई 2025:

यूपी में कभी नरम कभी कभी गरम की तर्ज पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर जिलों में बारिश आंधी और आकाशीय बिजली गिरने के रूप में दिख रहा है। बीते 24 घंटों में अलग अलग जिलों में बच्चों महिलाओं दम्पति समेत छह लोगों की मौत हो गई। सीएम ने हादसों पर शोक संवेदना व्यक्त की है।

बहराइच व मऊ में चार लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली

यूपी के जिलों में मौसम 24 घण्टे के अंदर अलग-अलग रंग दिखा रहा है। बदली कभी धूप, तेज आंधी तो कभी गरजता आसमान, इस दौरान लोगों को सम्भलने तक का मौका नहीं मिलता है और हादसे हो जाते है। बहराइच के खैरीघाट इलाके के ग्राम पिपरिया के मजरा पंडित पुरवा में चारपाई पर बैठे सात वर्षीय बच्चे विमल पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना से परिवार में मातम छा गया। वहीं मऊ जिले के सेहबरपुर गांव में भैंस चरा रहे लालचंद राजभर पर आकाशीय बिजली गिरी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हलधरपुर थाना क्षेत्र के ठैचा ग्राम पंचायत के रेतापुरवा में खरबूजे की रखवाली कर रहे कांता राजभर (55) और उनकी पत्नी बलकेतिया देवी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

औरैया व अलीगढ़ में आंधी ने मचाई तबाही, दो की मौत

औरैया के सुरान गांव में आंधी के दौरान एक मकान की दीवार गिर गई। इस हादसे में अजीतमल क्षेत्र की रहने वाली मीरा देवी (50) की मौत हो गई। वो गांव में रिश्तेदार के घर आई थी। इसी तरह अलीगढ़ में अकराबाद के गांव मंडनपुर में आंधी में उड़ा सीमेंटेड टीन के टुकड़े ने अजय की पत्नी कुमकुम की जान ले ली। टुकड़ा उसकी गर्दन में धंस गया। अधिक खून बहने से उसकी तड़प कर मौत हो गई।

सीएम ने जताया शोक, मुआवजे के निर्देश दिए

जिलों में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही, दिवंगतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने संबंधित जनपदों के अधिकारियों को राहत कार्य संचालित करने और हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button