National

जियो ने मारी बाज़ी, मार्च में जोड़े 21.74 लाख ग्राहक, एयरटेल की बढ़त और वोडाफोन-बीएसएनएल को झटका

नई दिल्ली, 8 मई 2025

भारतीय टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित किया है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की मार्च 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने इस महीने 21.74 लाख नए वायरलेस ग्राहक जोड़कर एक नया मुकाम हासिल किया है।

वहीं, भारती एयरटेल ने भी मजबूती के साथ 12.50 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं। दूसरी ओर, वोडाफोन आइडिया को करारा झटका लगा है और कंपनी ने 5.41 लाख ग्राहक खो दिए हैं, जिससे उसका कुल यूज़र बेस घटकर 20.53 करोड़ रह गया है।

जियो के कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या अब बढ़कर 46.97 करोड़ हो गई है, जबकि एयरटेल के ग्राहक 38.98 करोड़ तक पहुंच गए हैं। BSNL की स्थिति भी पिछड़ती नजर आ रही है क्योंकि 4G सेवा के विस्तार में हो रही देरी उसके लिए नुकसानदायक साबित हो रही है।

TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च के अंत तक भारत में कुल वायरलेस ग्राहक संख्या 116.37 करोड़ थी, जो फरवरी के 116.03 करोड़ से 0.28 प्रतिशत अधिक है। शहरी क्षेत्रों में वायरलेस यूजर्स की संख्या थोड़ी घटकर 63.25 करोड़ हो गई, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह संख्या बढ़कर 53.11 करोड़ हो गई।

5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सेगमेंट में भी बढ़त देखने को मिली है, जहां ग्राहक संख्या फरवरी के 62.7 लाख से बढ़कर मार्च में 67.7 लाख हो गई। इसमें 42.6 लाख शहरी और 25.1 लाख ग्रामीण ग्राहक शामिल हैं।

रिपोर्ट में भले ही ऑपरेटर-वार FWA डेटा साझा नहीं किया गया हो, लेकिन पिछली प्रवृत्तियों के आधार पर माना जा रहा है कि जियो और एयरटेल इस सेगमेंट में भी आगे हैं। दूसरी ओर, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल वित्तीय व तकनीकी कारणों से प्रतिस्पर्धा में पिछड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button