Uttar Pradesh

ऑपरेशन सिंदूर: वेट एंड वॉच मोड पर…पाक की हिमाकत पर है रूह कंपा देने की तैयारी

अनिता चौधरी

नयी दिल्ली, 8 मई 2025:

पहलगाम में बेकसूर महिलाओं का सुहाग उजाड़ने वाले आतंकियों को भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने स्मार्ट हथियारों के सहारे मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। इसका खाका थल और वायु सेना ने महज 45 मिनट में तैयार किया था। आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्यों और उसके जैश ए मोहम्मद के हेडक्वार्टर समेत नौ ठिकानों में पल रहे 150 आतंकियों को ढेर करने वाला ऑपरेशन सिंदूर अभी भी वेट एंड वाच मोड पर है। रक्षा और विदेश मंत्री के बयानों पर गौर करें तो पाक अगर कोई हिमाकत करता है तो उसकी रूह कंपा देने की पूरी तैयारी है।

दमदार रणनीति, उन्नत असलहा-बारूद के सामने पाकिस्तान का आका मसूद अजहर भी पस्त

मंगलवार की आधी रात का वक्त पाकिस्तान के लिए कहर बन गया था। महज 45 मिनट में तैयार हुआ स्मार्ट एम्युनेशन से लैस ऑपरेशन कयामत बन कर पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर गिरा तो जैश-ए-मोहम्मद का किला भी जमींदोज हो गया। जैश का मुखिया मसूद अजहर घुटने टेक अपनी मौत की भीख मांगता और रोता नजर आया। हमले में मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों की मौत हो गई है। इस बात की पुष्टि खुद मसूद अजहर ने की है। मसूद जारी एक बयान में अपनी मौत की भीख तो मांग ही रहा था साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को धमकी भी दे रहा था।

हमले में तबाही के बाद ‘मसूद’ पहले अपने नसीब पर रोया फिर पीएम को दी धमकी

आतंकी अजहर मसूद ने कहा है कि “अल्लाह ताला फरमाते हैं शहीद जिंदा है अल्लाह इनके मेजबान हैं। मेरे खानदान के 14 लोगों को इकट्ठे शहादत नसीब हुई । पांच तो मासूम बच्चे जन्नतुल फिरदौस के फूल बने। मेरी जान से प्यारी मेरी बड़ी बहन साहिबा और उनके खाविंद भी चले गए । मेरे आलिम फाजिल भांजे और उनकी पत्नी और मेरी प्यारी आलम फाजिला भांजी भी खुदा के पास चली गईं। मोदी ने मासूम बच्चों,बापर्दा महिलाओ और बुजुर्गों का निशाना बनाया है । ग़म और सदमा इतना बड़ा है जो ना काबिल बर्दाश्त है बार-बार दिल में आता है कि मैं भी इन 14 लोगों में शामिल होता, मगर अल्लाह से मुलाकात का वक्त बहुत पक्का है, वह आगे पीछे नहीं हो सकता। मोदी के इस जुल्म ने सारे रास्ते तोड़ दिए हैं,अब कोई वहां नरमी की उम्मीद ना रखें। ऐसा कहर दुश्मनों पर बरसेगा कि उनकी नस्ल भी इसको याद रखेगी।“

उतर गया मुखौटा, आतंकी कनेक्शन से पल्ला झाड़ा फिर जनाजे में शामिल हुए पाकिस्तानी अफसर

सबसे बड़ी बात इस ऑपरेशन की ये रही कि जो पाकिस्तान किसी भी तरह के आतंकी कनेक्शन से पल्ला झाड़ता रहा है। उसी पाकिस्तान की सेना , पुलिस और सरकार के नुमाइंदे आतंकियों के जनाजे में शामिल होते नजर आए। मतलब आज वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान खुद अपने ही जाल में फंसा हुआ है और उसके चेहरे पर चढ़ा मुखौटा भी पूरी तरह से उतर गया है। पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर बार बार भारत को गीदड़ भभकी दे रहे हैं जबकि उनको पता है कि अबकी बार सिंदूर का बदला सिर्फ खून है। वहीं आतंकी मसूद अजहर के विधवा विलाप पर उसे कौन समझाए कि ऑपरेशन सिंदूर अंत नहीं शुरुआत है। अल्लाह के पास जाने की उसकी ख्वाहिश कभी भी पूरी हो सकती है ।

भारतीय सेना ने सीमा संधि नहीं तोड़ी, नागरिक व सैन्य स्थल को नहीं बनाया निशाना

अब बात करें ऑपरेशन सिंदूर के महत्वपूर्ण बिन्दुओं की तो इस ऑपरेशन को भारत की सेना ने अपनी सीमा में रहते हुए अंजाम दिया है इसलिए वैश्विक स्तर पर भारत ने किसी भी सीमा संधि नियम का उल्लंघन नहीं किया है। भारत ने पाकिस्तान के किसी भी स्थानीय नागरिक या नागरिक स्थल या सैन्य स्थलों को टारगेट नहीं किया है । भारत ने इस ऑपरेशन में सिर्फ आतंकी ठिकानों को जमींदोज किया है।

ऑपरेशन में प्रयोग किये गए एडवांस सिस्टम के स्मार्ट हथियार

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने स्मार्ट हथियारों का इस्तेमाल किया है जैसे वार्मेट लोइटरिंग ड्रोन और सेल्फ डिजाइन्ड गोला-बारूद। ये गोल बारूद टारगेट को लेकर सटीक तरह से गाइडेड मिसाल थे , नेविगेशन और जीपीएस से लैस थे ,टेरेन कंट्रोल मैचिंग, कैमरा, मैपिंग और लाइव मोनिट्रिंग के लिए फिट थे। भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल किये गए सभी हथियार इनबिल्ट स्मार्ट हथियार गोला-बारूद थे जो लाइव निगरानी अडवांस सिस्टम से लैस थे।

आधा घण्टे बाद पाक को हुआ तबाही का एहसास तो सीमा संधि तोड़ मार दिए नागरिक

भारत की थल सेना इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही थी और नियंत्रण रेखा को निशाना बना रही थी तो पाकिस्तान को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था । भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर और करीब 150 आतंकियों को ठिकाने लगा कर जब आराम फरमा रही थी तब करीब 30 मिनट बाद पाकिस्तान को ये एहसास हुआ कि भारत ने क्या तबाही मचाई है तब पाकिस्तान ने सीमा पर अपनी अर्टलरी से भारत के ऊपर जवाबी कारवाई की। हालांकि इस पूरे ऑपरेशन में भारत की सेना को कोई क्षति नहीं पहुंची है मगर जम्मू कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में सीमा नियमों का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान द्वारा किये गए इस हमले में करीब 13 स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई और करीब 33 घायल हुए हैं ।

सेना अभी भी अलर्ट मोड पर, रक्षा और विदेश मंत्री के बयानों ने दिया ‘अंत नहीं शुरुआत’ का इशारा

सेना का ऑपरेशन सिंदूर अभी भी अलर्ट मोड पर वेट एंड वाच की स्थिति में है। पिछले 48 घंटे से बिना पलक झपकाए भारतीय सेना की तीनों टुकड़ियां पाकिस्तान के हर साजिश को नाकाम करने के लिए आने वाले लंबे समय तक चौकन्ना रहेंगीं। इस बात की पुष्टि खुद विदेश मंत्री विक्रम मिस्त्री ने अपने बयान से की है। उन्होंने कहा अगर पाकिस्तान कोई भी हिमाकत करता है तो जो जवाब मिलेगा उससे पाकिस्तान की रूह कांप जाएगी। खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रामायण की चौपाई का जिक्र कर कहा है कि “जिन्ह मोहि मारा , ते मै मारे” और भारत की ये नीति आगे भी जारी रहेगी । भारत ने ये साफ कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ न्याय की कारवाई है जिसे विश्व के लगभग सभी देशों ने इसका समर्थन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button