National

GST धोखाधड़ी को लेकर ED की झारखंड और पश्चिम बंगाल में ताबड़तोड़ छापेमारी, 800 करोड़ रूपए के घोटाले की आशंका

नई दिल्ली, 8 मई 2025

GST धोखाधड़ी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की झारखंड और पश्चिम बंगाल में बड़ी छापेमारी सामने आ रही है। जानकारी अनुसार 14 हजार करोड़ से ज्यादा फर्जी जीएसटी इनवॉय मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड के रांची, जमशेदपुर और कोलकाता समेत कुल 9 जगहों पर ईडी ने छापा मारा है।

इस मामले में बताया जा रहा है कि ED को संदेह है कि आरोपी शिव कुमार देवड़ा, सुमित गुप्ता और अमित गुप्ता ने कथित तौर पर 14,325 करोड़ रुपये के फर्जी बिल तैयार किए, जिसके परिणामस्वरूप 800 करोड़ रुपये से अधिक के अयोग्य आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) दावे हुए।उन्होंने बताया कि तलाशी का उद्देश्य धन शोधन निवारण अधिनियम ( पीएमएलए ) के प्रावधानों के तहत अपराध की कथित आय से जुड़े दस्तावेज और संपत्ति एकत्र करना है। इसी मामले के अंतर्गत ED की अलग-अलग टीमें झारखंड और कोलकत्ता के 9 जगहों में तलाशी के लिए आरोपियों के ठिकानों पर पहुंची हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button