
लखनऊ, 8 मई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर गुरुवार शाम OTT प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया पर फैल रहे अश्लील एवं आपत्तिजनक कंटेंट के खिलाफ जनाक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने किया। रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और समाज में बढ़ रही अश्लीलता के विरुद्ध आवाज़ बुलंद की।
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने ‘हाउस अरेस्ट’ जैसे वेब सीरीज और ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ समेत उल्लू टीवी व अन्य प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित हो रहे आपत्तिजनक कार्यक्रमों का विरोध किया। डॉ. मौर्या ने कहा कि “देश में निगेटिव पब्लिसिटी के ज़रिए पैसा कमाने का ट्रेंड चल पड़ा है। जितना अश्लील और गलत कंटेंट होगा, उतनी ही इनकी कमाई और TRP बढ़ेगी। इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए।”
उन्होंने मांग की कि ऐसे कंटेंट प्रसारित करने वाले OTT प्लेटफॉर्म्स, यूट्यूब चैनल्स और एप्लिकेशनों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए और इनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से इस दिशा में सख्त कानून बनाने की अपील भी की।