लखनऊ, 9 मई 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को
विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच प्रदेश में चल रही परियोजनाओं को लेकर अहम चर्चा हुई।
चिनहट में देखेंगे प्लांट, महिलाओं से करेंगे संवाद
दोपहर लगभग 12 बजे सीएम के सरकारी आवास पर पहुंचे विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा का स्वागत सीएम ने किया। सीएम ने उन्हें बुके भेंट किया। अध्यक्ष के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी था लेकिन दोनों की मुलाकात में वो शामिल नहीं हुआ। देर तक चली इस वार्ता में सीएम से प्रदेश में चल रही परियोजनाओं और धन की उपलब्धता को लेकर चर्चा हुई। बता दें कि अध्यक्ष अजय बंगा आज लखनऊ दौरे पर हैं। वो यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सीएम से मुलाकात के बाद अध्यक्ष अजय बंगा चिनहट ब्लॉक स्थित टेकहोम राशन प्लांट (टीएचआर यूनिट) का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों से संवाद भी करेंगे।