वॉशिंगटन/दोहा, 12 मई 2025 –
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है उनकी मध्य पूर्व यात्रा ने, जिसमें कतर के शाही परिवार की ओर से उन्हें एक लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट उपहार में दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। यह विमान करीब 400 मिलियन डॉलर (लगभग 33 अरब रुपये) मूल्य का बताया जा रहा है और इसे ‘उड़ता हुआ महल’ कहा जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप इस महीने सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कतर की यात्रा पर जा रहे हैं। माना जा रहा है कि कतर के शाही परिवार की ओर से उन्हें यह भव्य विमान उनकी यात्रा के दौरान भेंट किया जा सकता है। इस विमान में मास्टर बेडरूम, कॉन्फ्रेंस रूम, शानदार लाउंज, आलीशान बाथरूम और दो मंज़िलों तक फैले लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। इसे आने वाले समय में ट्रंप के राष्ट्रपति काल के दौरान “एयर फोर्स वन” के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
हालांकि इस खबर पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कतर सरकार के मीडिया अटैशे अली अल-अंसारी ने एक बयान में स्पष्ट किया है कि ट्रंप को कोई विमान गिफ्ट करने की रिपोर्टें गलत हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल कतर के रक्षा मंत्रालय और अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस के बीच एक विमान के संभावित ट्रांसफर को लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
बताया जा रहा है कि ट्रंप इस विमान का इस्तेमाल जनवरी 2029 तक कर सकते हैं और उसके बाद इसे उनकी राष्ट्रपति लाइब्रेरी को सौंपा जा सकता है। इस विमान को पहले भी कतर के शाही परिवार द्वारा उपयोग में लाया गया है। ट्रंप ने फरवरी में वेस्ट पाम बीच एयरपोर्ट पर इसका निरीक्षण भी किया था।
ट्रंप के संभावित दूसरे कार्यकाल और उनके अंतरराष्ट्रीय संबंधों को देखते हुए यह विमान चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। क्या यह केवल शिष्टाचार भेंट है या फिर रणनीतिक संदेश – यह आने वाला समय बताएगा।