गुरुग्राम, 13 मई 2025
गुरुग्राम के सोहना इलाके में ससुर-दमाद के बीच आपसी झगड़े का एक विवाद इस कदर बढ़ गया कि गुस्से में आकर दमाद ने अपने ससुर की बेरहनी से हत्या कर दी। हत्या की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दमाद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दामाद की पहचान झारखंड के लावाबार गांव निवासी प्रभात कमल के रूप में हुई है, जबकि पीड़ित व्यक्ति की पहचान मिलन टोपो के रूप में हुई है।
मामले में पुलिस ने बताया कि, मंगलवार को पीड़ित की बेटी ने हमे सूचना दी कि उसके पति ने उसके पिता की हत्या कर दी है और शव को सोहना स्थित उनके किराए के कमरे में बंद कर दिया है। इस सूचना पर सोहना सिटी थाने से तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां कमरा बंद था जिसे पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर पीड़ित ससुर का खून से लथपथ शव मिला। पुलिस टीम ने सीन ऑफ क्राइम, एफएसएल, फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वायड की टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण कराया।
मृतका की बेटी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति, पिता और दो बच्चों के साथ सोहना में किराए के मकान में रहती है। जहां हर रोज उसका पति शराब पीकर उसके साथ झगड़ा करता है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया, “सोमवार को उसके पति ने उससे झगड़ा किया था, जिसके बाद वह शाम को सिरसा चली गई। मंगलवार सुबह 9:00 बजे उसे अपने पति का फोन आया, जिसने बताया कि उसने उसके पिता की हत्या कर दी है।” उनकी शिकायत के आधार पर गुरुग्राम के सोहना शहर पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान सोहना सिटी थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को आरोपी को सोहना इलाके से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले में पुलिस की कार्यवाही जारी है।