हरियाणा विधानसभा चुनाव , 20 सितंबर 2024
इस बार भी हरियाणा का मुकाबला मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच दिखाई दे रहा है। दोनों दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही दोनों ही पार्टियों ने अपना चुनावी घोषणापत्र यानी मैनिफेस्टो भी जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही अपने घोषणापत्र में कौैन से वादे किए हैं।
कांग्रेस का घोषणापत्र –
18 से 60 साल की उम्र की महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये देने और हर परिवार को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया।
युवाओं का सुरक्षित भविष्य’ गारंटी के तहत दो लाख पक्की सरकारी नौकरियां देने और राज्य को नशामुक्त बनाने का वादा किया।
सरकार बनने पर वृद्धों, दिव्यांगों और विधवाओं को प्रतिमाह छह-छह हजार रुपये की पेंशन , पुरानी पेंशन योजना की बहाली
BJP का घोषणापत्र –
सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2,100 रुपये।
IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण। प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन।
चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 25 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा।