
अनमोल शर्मा
गाजियाबाद, 14 मई 2025:
पहलगाम आतंकी घटना के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के बाद लोग पाकिस्तान के साथ उसके समर्थन में आये देशों से भी लोग गुस्सा हैं। यूपी की गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद सब्जी मंडी में तमाम मुस्लिम फल व्यापारियों ने अपनी नाराजगी का इजहार किया और कहा कि हम लोग तुर्की से न सेब मंगाएंगे न बेचेंगे पूरा बायकॉट किया जाएगा।
साहिबाबाद मंडी में तुर्की से आते है करोड़ों के फल
साहिबाबाद सब्जी मंडी काफी बड़े क्षेत्र में लगती है। यहां छोटे बड़े सैकड़ों व्यापारी रोजाना लाखों का कारोबार करते है। एक अनुमान के मुताबिक यहां सीजन में करोड़ों रुपये के फल तुर्की से आते हैं। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की ओर से तुर्की में निर्मित ड्रोन का प्रयोग किये जाने की बात पर यहां के व्यापारी नाराज हैं। यहां व्यवसाय करने वाले मोहम्मद राशिद दो टूक कहते हैं कि तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया है इसलिए हमने बायकॉट कर दिया है वहां से माल नहीं मंगाएंगे।
सरकार से की अन्य स्थानों पर प्रतिबंध की मांग
वहीं फल व्यापारी जैश अहमद कहते हैं कि हमारी मंडी ने तुर्की से आने वाले सेब और अन्य माल का बायकॉट कर दिया है। कोई माल नहीं आ रहा है। उन्होंने सरकार से भी मांग की है कि मुम्बई व दिल्ली आदि जगह आने वाले तुर्की के पाइनएप्पल, अनार सेब सभी का बहिष्कार करना चाहिए। हमारे देश के साथ गलत करने वालों का व्यापार बंद होना चाहिए। यही बात अन्य व्यापारी जाहिद आदि भी कहते नजर आए।