गाजियाबाद,22 अक्टूबर 2024
एक कराओके(सिंगिंग) ऐप पर दोस्ती के बाद एक महिला के साथ 69 लाख रुपये की ठगी हुई। आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई समस्याओं में फंसने का बहाना बनाकर रकम हड़प ली। मोबाइल बंद होने पर पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दी। एडीसीपी क्राइम के अनुसार, महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है। महिला ने मार्च से अक्टूबर के बीच 23 खातों में पैसे भेजे हैं, जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है।
यूएसए का निवासी बताकर आरोपी ने कराओके ऐप पर एक स्कूल टीचर से दोस्ती की और शादी का प्रपोजल दिया। इसके बाद, उसने समस्याओं का हवाला देकर महिला से पैसे मांगने शुरू कर दिए।
आरोपी ने पीड़िता को बताया कि वह इंडिया आ रहा है और मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। उसने 1 करोड़ रुपये से अधिक के डॉलर होने की बात कहकर महिला से अलग-अलग खातों में 69 लाख 42 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। एक दिन फोन न उठाने पर आरोपी ने महिला का नंबर ब्लॉक कर दिया, जिससे पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दी।