“आखों पर पट्टी बांधकर दुष्कर्म,नाबालिक का शोषण,आरोपी गिरफ्तार”

mahi rajput
mahi rajput

औरैया,30 दिसंबर 2024

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक बड़ा के गंभीर मामला सामने आया है। यहां पर जंगल में लकड़ी काटने गई 14 वर्षीय मासूम के साथ गांव के ही रहने वाले एक युवक ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने मासूम की आंखों पर पट्टी बांध दी और उसके हाथों को बांधकर इस वारदात को अंजाम दिया गया। मासूम ने खुद की इज्जत बचाने के लिए मिन्नतें करती रही। लेकिन, उस युवक ने मासूम की अपनी हवस का शिकार बना डाला। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।दरअसल, पूरा मामला औरैया के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है।

यहां की रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी ने पड़ोसी गांव के व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक वह गांव के पास स्थित जंगल से लकड़ी लेकर घर आ रही थी तभी पीछे से आये व्यक्ति ने उसकी आंखें व मुंह कर हांथ बांध कर उसके साथ रेप किया। वहीं, मासूम जब घर नहीं लौटी तो उसकी काफी देर तक छानबीन की और जंगल में वह बेहोश अवस्था में पड़ी मिली तो परिजन उसे लेकर सीएचसी बिधूना पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अपनी दर्दनाक कहानी बयां करते हुए पीड़िता ने बताया कि वह और उसकी बहन गांव के ही पास स्थित जंगल में लकड़ी काट रही थी। बहन ने बोला कि मैं लकड़ी घर पर रख कर आती हूं। तब तक तुम आ जाना। मेरी बहन आगे निकल गई, जब मैं लकड़ी लेकर घर आ रही थी, तब पीछे से पड़ोसी गांव निवासी एक युवक आया और मुझे पता ही नहीं चला। उसने मेरी आंख बांध दी, मुंह भी पकड़ लिया, हाथ भी बांध दिए। जिसके बाद जबरदस्ती उठा ले गया।

जहां पर उसने मेरे साथ जबरदस्ती की। पीड़िता ने बताया मैंने जैसे तैसे करके हाथ भी जोड़े मगर वह नहीं माना।पीड़िता ने आरोपी का नाम हरिओम यादव बताया है आरोपी हरिओम यादव का मासूम के गांव के पास ही जंगल के सामने मुर्गी फार्म है। बताया गया कि किशोरी परिजनों को घटना स्थल पर बेहोश पड़ी मिली। जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना लेकर आये जहां से उसे नाजुक हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मासूम के पिता की मौत हो चुकी है और वह अपनी ननिहाल में मामा के घर रहती थी। बड़ी बहन ने डायल 112 पर पुलिस को दी सूचना।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और क्षेत्राधिकारी बिधूना ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं, क्षेत्राधिकार बिधूना भरत पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि बिधूना थाना अंतर्गत निवासी एक महिला के द्वारा 112 नंबर पर सूचना दी गई कि उसकी छोटी बहन के साथ रेप की घटना कारित की गई है। इस सूचना पर तत्काल संज्ञा लेते हुए मैं क्षेत्राधिकारी बिधूना स्वयं व थाना प्रभारी बिधूना मय फोर्स तत्काल मौके पर पहुंच गए। जो पीड़िता है उसको बिधूना की सीएचसी पहुंचाया गया।

जहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करके उसको चिचौली रेफर किया गया। जहां पर उपचार किया गया है। डॉक्टर द्वारा पीड़िता का स्थिति सामान्य बताई गई हैं। पीड़िता के परिवारजनों के द्वारा तहरीर दी गई है। इस तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। जो अभियुक्त है, उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *