आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 30 दिसंबर 2024:
भाजपा ने यूपी के सुल्तानपुर जिले के निर्वाचित मंडल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधियों की सूची जारी कर दी है।जनपद के 26 में से 21 मंडल अध्यक्षों व 20 जिला प्रतिनिधियों की घोषणा की गई है। घोषित 21 मंडल अध्यक्षों की सूची में 10 पिछड़ा वर्ग,7 ब्राह्मण, 3 क्षत्रिय व 1 अनुसूचित जाति के हैं। जिला प्रतिनिधियों में पिछड़ा वर्ग 8, ब्राह्मण 4, अनुसूचित जाति 5, कायस्थ 2 व 1 सिक्ख समाज से ताल्लुक रखते हैं।
नगर व दोस्तपुर मंडल की अध्यक्ष बनीं महिलाएं
धनपतगंज, करौंदीकला व मोतिगरपुर के मंडल अध्यक्ष अर्हता पूरी करने के कारण दोबारा निर्वाचित हुए हैं। नगर व दोस्तपुर में मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी महिलाओं को मिली है। भाजपा के जिला प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी के मुताबिक सुलतानपुर के नगर मंडल में रीना जायसवाल अध्यक्ष व आत्मजीत सिंह टीटू जिला प्रतिनिधि, दूबेपुर में संतोष सिंह अध्यक्ष व महावीर श्रीवास्तव जि.प्र., कटका में प्रदीप शर्मा अध्यक्ष व धर्मेन्द्र बहादुर जि.प्र.के पद पर निर्वाचित हुए हैं।
इसौली क्षेत्र के कुड़वार मण्डल में अवधेश शर्मा अध्यक्ष, महावीर श्रीवास्तव जि.प्र., बल्दीराय में विशाल जायसवाल अध्यक्ष, राजधर शुक्ला जि.प्र., पीपरगांव में जग प्रसाद वर्मा अध्यक्ष व अवधेश दुबे जि.प्र., धम्मौर में रामजतन यादव अध्यक्ष व नन्दलाल पाल जि.प्र.के पद पर चुने गए हैं। सदर क्षेत्र के कूरेभार मंडल में राजमणि मौर्या अध्यक्ष व सुशील कुमार पाण्डेय जि.प्र., सेमरी में रोहित पाण्डेय अध्यक्ष व पूजा यादव जि.प्र., मोतिगरपुर में डॉ. विनय प्रजापति अध्यक्ष व डॉ. आरके विश्वास जि.प्र., जयसिंहपुर में अध्यक्ष रामजीत पाल व हरिशंकर वर्मा जि.प्र., लंभुआ क्षेत्र के लंभुआ मंडल में शेर बहादुर सिंह अध्यक्ष व संजय सरोज जि.प्र., पीपी कमैचा में अमित त्यागी अध्यक्ष व ज्ञानेंद्र मौर्या जि.प्र., अमरूपुर में मुकेश तिवारी अध्यक्ष व फूलचंद्र गौतम जि. प्र., भदैंया में वीरेन्द्र यादव उर्फ मोहित अध्यक्ष व राजेश चतुर्वेदी जि.प्र., कादीपुर क्षेत्र के करौंदीकला में विक्रमजीत वर्मा विक्की अध्यक्ष, सुनील सोनी जि.प्र., राहुलनगर में प्रदीप मालवीय अध्यक्ष व कमलेश कुमार जि.प्र., अखण्डनगर में अनिल कुमार सिंह अध्यक्ष व हौसिला राजभर जि.प्र., दोस्तपुर में विजय लक्ष्मी शुक्ला को मंडल अध्यक्ष चुना गया है। पांच मंडलों लोहरामऊ, कंधईपुर, शिवनगर, कादीपुर व गोसैसिंहपुर मंडल को होल्ड किया गया है।