
बोकारो, 15 मई 2025
झारखंड के बोकारो जिले में बुधवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना हुई, जिसमें एक युवक की बाइक पर आए अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक अपने पिता के साथ कार से घर लौट रहा था।
मामले में पुलिस ने बताया कि यह घटना नवाडीह थाना क्षेत्र के बारीडीह जंगल के पास घटी। घटना में मारे गए युवक की पहचान हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के सिराई गांव निवासी हेमलाल पंडित के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, जब यह हमला हुआ, तब दोनों नवाडीह स्थित एक घर से अनुष्ठान कर घर लौट रहे थे।
जानकारी अनुसार आधी रात के आसपास, बाइक पर सवार तीन लोगों ने वंशी गांव का रास्ता पूछने के बहाने उनकी कार को रोका, जब हेमलाल ने जवाब देने के लिए खिड़की खोली, तो उनमें हमलावरों में से एक ने अचानक हेमलाल को गोली मार दी। नजदीक से गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हमले से डरे हेमलाल के पिता तुलसी पंडित ने तुरंत ही इस घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को दी।
मामले में जानकारी मिलने के बाद नावाडीह थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।






