
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 16 मई 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में कैंट पुलिस की देर रात मोहद्दीपुर इलाके में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि दूसरा चकमा देकर भाग गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान जंगल धुसड निवासी सूरज चौहान के रूप में हुई है। गैंगस्टर सूरज पर दस हजार का इनाम था वहीं उस पर अलग-अलग थानों पर 33 मुकदमे दर्ज हैं।
फरार साथी की हुई पहचान, तलाश जारी
क्षेत्राधिकारी कैंट योगेश कुमार सिंह के अनुसार मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार हुआ उसका साथी वनटांगिया निवासी बिल्लू उर्फ राम सुधरे निषाद है। घायल बदमाश सूरज चौहान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूरज चौहान पिपराइच थाने से गैंगस्टर के मामले में वांछित था इस पर दस हजार का इनाम रखा गया था।
महिला से हुई लूटपाट में शामिल था सूरज
सूरज ने कैंट इलाके के रेलवे चौकी क्षेत्र से एक महिला से 30 अप्रैल को लूटपाट की थी। बदमाशों ने महिला का बैग और मोबाइल लूट लिया था। इस संबंध में पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी कि देर रात मुठभेड़ के दौरान सूरज चौहान को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया जबकि इसका दूसरा साथी बिल्लू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।






