
मुंबई | 17 मई 2025
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और प्रतिष्ठित ताजमहल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है। यह ईमेल मुंबई एयरपोर्ट पुलिस को भेजा गया, जिसमें दावा किया गया है कि एयरपोर्ट और ताज होटल को जल्द ही बम से उड़ाया जाएगा।
ईमेल में आतंकी अफजल गुरु और सैवक्कू शंकर को “अन्यायपूर्ण तरीके से दी गई फांसी” का जिक्र करते हुए धमकी दी गई है। इस मेल के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं। मुंबई पुलिस ने तत्काल प्रभाव से जांच शुरू कर दी है और मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश जारी है।
सुरक्षा के लिहाज से मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल पर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की तैनाती कर दी गई है। परिसर के कोने-कोने की गहनता से जांच की जा रही है। पूरे शहर में पैरा-मिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
मुंबई पुलिस का कहना है कि इस तरह की धमकियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि इससे पहले भी छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को इसी तरह की धमकियाँ मिल चुकी हैं।
इस घटनाक्रम की संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार के सुरक्षा अधिकारियों के बीच भी लगातार संपर्क बनाए रखा जा रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष पर्यटक मारे गए थे, जिनमें कई महाराष्ट्र से थे। इस घटना के बाद देशभर में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
फिलहाल, मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियां ईमेल भेजने वाले की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हैं और पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।