Entertainment

अभिनेता एजाज खान को रेप केस में बड़ा झटका, आदालत ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

मुंबई, 17 मई 2025

अभिनेता एजाज खान जिनपर हाल ही में एक रेप का केस दर्ज हुआ है, उसी मामले में अभिनेता को अब मुंबई की अदालत से झटका मिला है। दरअसल कोर्ट ने रेप केस में अभिनेता एजाज खान को अग्रिम जमानत देने से ने इनकार कर दिया है।

मामले में सुनवाई करते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (डिंडोशी कोर्ट) दत्ता ढोबले ने गुरुवार को खान को राहत देने से इनकार करते हुए फैसला सुनाया कि “आरोपों की प्रकृति और गंभीरता को देखते हुए, आवेदक से हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है” । अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया है कि पीड़िता, जो खुद भी एक अभिनेत्री है, को खान ने रिश्ते में धकेला था। अभियोजन पक्ष ने कहा कि पीड़िता का विश्वास जीतने के लिए उसने कथित तौर पर एक सेलिब्रिटी और रियलिटी शो के होस्ट के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि शादी के झूठे बहाने, वित्तीय मदद और पेशेवर उन्नति के वादों पर, खान ने पीड़िता के साथ “उसकी स्वतंत्र और स्पष्ट सहमति के बिना” कई मौकों पर शारीरिक संबंध बनाए।

एजाज खान पर बलात्कार और धोखे से प्राप्त शारीरिक संबंध से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।अग्रिम जमानत की मांग करते हुए खान के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल को इस मामले में झूठा फंसाया गया है।उन्होंने कहा, “सूचना देने वाली (पीड़िता) को अच्छी तरह पता था कि अभिनेता पहले से ही शादीशुदा है। दोनों बालिग हैं। उसके और सूचना देने वाली के बीच संबंध सहमति से बने थे।” फिलहाल इस मामले में आगें क्या होता है यह वक्त आने पर ही पता चलेगा।

केस दर्ज और पुलिस पूछताछ के दौरन गायब हो गए थे एजाज खान :

जानकारी के लिए बता दे कि जब मुंबई के चारकोप थाने में रेप का यह मामला दर्ज हुआ था। उस दौरान पुलिस पूछताछ से बचने के लिए एक्टर एजाज खान लापता हो गए थे। पुलिस ने मामले में जानकारी के लिए  एजाज खान से संपर्क करने की कोशिश की थी।  इससे पहले, मई की शुरुआत में अंबोली पुलिस ने उन्हें समन भेजा था। वैसे एजाज खान का विवादों से पुराना नाता रहा है हाल ही में अपने रिएलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में अश्लील कंटेंट प्रसारित करने का आरोप है में वो एक बार फिर खबरों में आ गए थे। इस शो के प्रसारण के बाद सोशल मीडिया के साथ आम लोगों में भी भारी आक्रोश देखने को मिला था और इस मामले में  विश्व हिन्दू परिषद के एक कार्यकर्ता की शिकायत पर अंबोली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। जिसमें विवाद के चलते आखिरकार उल्लू ऐप ने ‘हाउस अरेस्ट’ के सारे विवादित एपिसोड अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं और शो बंद कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button