चिराग पासवान की होनेवाली है शादी?

Shubham Singh
Shubham Singh

पटना , 17 सितंबर 2024

लोकसभा 2024 का चुनाव जीतने के बाद से ही चिराग पासवान चर्चा में हैं। इससे पहले चिराग की इतनी बात शायद ही कभी हुई हो,  जितनी कि अब हो रही है। खासकर चिराग के क्यूट लुक और उनके स्टाइल पर तो लड़कियां फिदा होती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर हर तरफ चिराग से जुड़े रील्स और तस्वीरें ही देखने को मिल रही है, जिसे देख चिराग की फीमेल फैंस उनपर मर मिटने को तैयार नजर आ रही हैं। फैंस तो फैंस अब तो भोजपुरी की एक एक्ट्रेस भी चिराग पर फिदा हो गई हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा भी किया है। 

चिराग पर फिदा होने वाली जिस भोजपुरी एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं तो वो निशा दुबे हैं। निशा दुबे भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस की उम्र 25 साल की हैं और वो 45 साल के चिराग पासवान की दीवानी हो बैठी हैं।

 हाल ही में निशा ने अपने इंस्टा पर चिराग का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें चिराग मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करते नजर आ रहे हैं और इस वीडियो के बैकग्राउंड में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक डायलॉग सुनाई देता है कि ‘औरत को आखिर चाहिए क्या?’ इसके बाद चिराग का वीडियो आ जाता है, जिसमें वो अपना नाम लेते दिख रहे हैं। वीडियो में चिराग का मासूम चेहरा और उनकी हंसी देख कोई भी अपना दिल हार बैठे। कुछ यही हाल निशा दुबे का भी हुआ है। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *