गाज़ीपुर, 17 सितंबर 2024
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जयनगर से नई दिल्ली जानेवाली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ट्रेन हादसे का शिकार होते-होते बची है. रविवार सुबह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन जब गाजीपुर पहुंची तो रेल पटरी पर एक तेज आवाज आई और ट्रेन एकदम से रुक गई. मामला गाजीपुर सिटी स्टेशन के पास का है. जानकारी के अनुसार घटना रविवार देर रात 2:40 बजे की है. पटरी पर लकड़ी का बड़ा टुकड़ा देखकर लोको पायलट ने आनन फानन मे ब्रेक लगाया. जिसके बाद ट्रेन लकड़ी से टकरा गई.
ट्रेन चालक ने पास के गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी के साथ सिविल पुलिस और तकनीकी इंजीनियर्स मौके पर पहुंचे. जांच करने पर एक लकड़ी का बड़ा टुकड़ा पटरियों पर पाया गया. जो कि एक्सप्रेस ट्रेन के पहियों से लगकर इंजन में फंस गया था.
तकनीकी खराबी को दूर कर ट्रेन को आगे भेजने में घंटे लग गए. इस घटना कि पुष्टि गाजीपुर के एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नारायण ने भी की है. पूरा घटना क्रम बताते हुए कहा कि ये मामला थाना कोतवाली गाजीपुर का था. रेलवे अभियंता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है. पीछे भी ऐसी ही घटनाएं हुईं थी, जहां रेल को डीरेल करने की कोशिश की गई. गिट्टियां रखकर ट्रेन को बाधित करने का प्रयास किया गया. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
अब इस घटना से हमलोग हर पहलू पर जांच कर रहे हैं, फिलहाल अज्ञात के खिलाफ तहरीर है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच में आरपीएफ और जीआरपी का भी सहयोग कर रहे हैं. जल्दी इस घटना के पीछे जो लोग थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.