यूपी, 23 अक्टूबर, 2024
घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मुस्लिम बाहुल्य गांव की है आपको बता दे कि इस गांव में हिंदुओं की आबादी करीब 10 फीसदी ही है ज्यादातर आबादी में मुसलिम ही है। गांव में करीब 100 से ज्यादा घर मुसलिम परिवारों के है और हिंदुओं के महज कुछ। आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसके आने के बाद से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक मुस्लिम बाहुल्य बीघापुर के रानीपुर गांव में मुसलमानों ने शिव मंदिर पर छत डालने व जीर्णोद्धार कार्य को रोक दिया है। इस प्राचीन शिव मंदिर में मुंडन, छेदन व विवाह जैसे कार्यक्रमों की रस्में व धार्मिक कार्यों का आयोजन भी होता है। जानकारी मुताबिक गांव में रहने वाले निहाल, अनीस खान, असगर खान, शोएब, सलीम, यूनुस, अच्छे व रईस आदि स्थानीय कट्टरपंथियों ने यह कहकर निर्माण पर आपत्ति जता दी कि मंदिर के निर्माण से मस्जिद में नमाज़ के समय बाधा उत्पन्न होगी, क्योंकि मस्जिद केवल 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। मामला गरमाने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुचां और दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर प्रशासन की ओर से सीओ ऋषिकांत शुक्ल ने बताया की कोई भी धार्मिक स्थल बनाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होती है। ग्रामीणों को प्रशासन से अनुमति लेने के लिए कहा गया है। प्रशासन से अनुमति लाने के बाद मंदिर निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाएगा। सीओ ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट एसडीएम को भेजी जा चुकी है।
करीब 70 साल पुराना है मंदिर
रानीपुर गांव के लोगों के मुताबिक मंदिर लगभग 70 साल पुराना है। इसमें मुंडन, छेदन व विवाह जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है। मंदिर के चबूतरे पर चारों तरफ जाली लगी हुई है। छत के लिए चबूतरे के चारों तरफ कालम खड़े किए हुए हैं। हिन्दुओं ने मंदिर में छत डालकर जीर्णोद्धार कार्य शुरू करा दिया। इसके बाद गांव में रहने वाले मुस्लिम भड़क गए। उन्होंने मंदिर बनाने पर रोक लगा दी।
केवल 10 फीसदी हिंदू है गांव में
इस गांव में हिंदू लोगों की आबादी महज 10 फीसदी ही रह गई है वहीं बताया जा रहा है कि गांव में 90% आबादी मुसलमानों की है।