अनमोल शर्मा
मेरठ, 11सितम्बर 2024
मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी ही 9 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ की। बच्ची की मां का पहले ही निधन हो चुका है और पिता बेरोजगार है, जो शराब का भी आदी बताया जा रहा है। इस बच्ची ने पहले अपनी आपबीती अपने मामा को बताई, जिसके बाद मामा उसे लेकर थाने पहुंचे। बच्ची ने पुलिस को अपने पिता की गंदी हरकत के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
मंगलवार को मवाना में 9 साल की इस बच्ची ने अपने मामा के साथ पुलिस को बताया कि उसका पिता उसके साथ गंदी हरकत करता है और मना करने पर उसे मारता-पीटता भी है। बच्ची की मां का काफी पहले निधन हो चुका है और वह अपने पिता और दो भाइयों के साथ रहती थी, जबकि उसकी एक बहन मामा के साथ रहती है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) ने बताया कि यह एक नाबालिग बच्ची का मामला है, जिसमें पिता पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर उसे बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया गया है। बच्ची को सुरक्षा के लिए आशा ज्योति केंद्र भेज दिया गया है।