महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की परिवहन सुविधा हेतु 40 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन

thehohalla
thehohalla

महाकुम्भ नगर, 5 जनवरी 2025:

महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सुविधा देने के लिए योगी सरकार ने 40 इलेक्ट्रिक बसों को सेवा में लगाने का निर्णय लिया है। प्रयागराज में महाकुम्भ से पहले 10 से 15 इलेक्ट्रिक बसें पहुंच जाएंगी और मौनी अमावस्या तक 30 और बसों को उपलब्ध कराया जाएगा।

बसों की विशेषताएं
एक चार्जिंग में 200 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर सकती हैं।
बसों की चार्जिंग के लिए प्रयागराज में चार स्थल चिन्हित किए गए हैं।

बसों की आपूर्ति और संचालन

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के जीएम प्राविधिक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि महाकुम्भ मेले के दौरान 10 से 15 बसों का संचालन शुरू होगा, जबकि मौनी अमावस्या से पहले 30 और बसों को लखनऊ मुख्यालय से प्रयागराज भेजा जाएगा। बसों की आपूर्ति स्विच मोबिलिटी द्वारा की जा रही है।

रूट और चार्जिंग व्यवस्था

प्रयागराज परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि नेहरू पार्क, बेला कछार और अंदावा सहित चार चार्जिंग स्थल सुनिश्चित किए गए हैं। पीक डेज में 6 रूट और सामान्य दिनों में 11 रूट पर बसों का संचालन होगा।

द्वितीय चरण में डबल डेकर बसों का संचालन

परिवहन विभाग दूसरे चरण में 120 और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करेगा, जिनमें 20 डबल डेकर बसें भी शामिल होंगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *