सहारनपुर, 11 जनवरी 2025
कुख्यात खनन माफिया हाजी इकबाल से जमीन खरीदने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर नरेश कुमार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक अजय साहनी ने यह आदेश दिया। बर्खास्त इंस्पेक्टर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पत्नी के नाम पर 49.6 बीघा भूमि 91.40 लाख रुपये में खरीदी थी और इसके लिए विभाग से अनुमति भी नहीं ली थी।
सरकार ने हाजी इक़बाल की सैकड़ों करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियों को जब्त किया है जबकि वह गिरफ्तारी के डर से दुबई में छुपा हुआ है।