अंशुल मौर्य
वाराणसी, 11 जनवरी 2025:
विश्व की सबसे धनी महिलाओं में शामिल एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जाब्स की पत्नी लारेन पावेल जाब्स आध्यात्मिकता की खोज में भारत यात्रा पर हैं। वह अपनी टीम के साथ काशी पहुंची और शनिवार को नगर भ्रमण किया। गंगा में नौकायन का आनंद लिया।
गंगा आरती में भी हुई शामिल
उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया और शाम को गंगा आरती में भी शामिल हुईं। काशी भ्रमण के बाद लारेन पावेल जाब्स प्रयागराज में आरंभ होने वाले महाकुंभ में पहुंचेंगी। वहां, वह श्रीनिरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में लगभग 10 दिन तक रुकेंगी। लारेन पावेल जाब्स के इस कदम को वैश्विक स्तर पर सनातन संस्कृति और अध्यात्म के प्रचार- प्रसार का महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है।
महाकुंभ पहुंच करेंगी योग और ध्यान
लारेन पावेल जाब्स महाकुंभ में स्वामी कैलाशानंद के शिविर में योग, ध्यान और आध्यात्मिक चर्चा में शामिल होंगी। लारेन पावेल जाब्स दूसरी बार भारत आई हैं। उनका महाकुंभ में शामिल होना भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के प्रति उनकी रुचि को दर्शाता है। आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद जी महाराज ने कहा कि लारेन पावेल जाब्स उनकी बेटी की तरह हैं। वह उनका स्वागत करते हैं।