योगी पहुंचे अयोध्या, किया रामलला का दर्शन-पूजन, बोले…सत्य को अधिक दिन धुंधला करके कोई नहीं रख सकता

thehohalla
thehohalla

अयोध्या, 11 जनवरी 2025:

सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्रीरामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शनिवार को अयोध्या पहुंच कर दर्शन-पूजन किया। उन्होंने प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साधु-संतों के साथ प्रसाद ग्रहण किया और उनका आशीर्वाद लिया।

प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम का किया शुभारंभ

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सत्य को अधिक दिनों तक धुंधला करके कोई नहीं रख सकता है। सत्य एक दिन उजागर होगा। सत्य के रूप में अयोध्या में रामजन्मभूमि पर प्रभु रामलला के भव्य मंदिर को दुनिया देख रही है। अयोध्या में रामजन्मभूमि के लिए अनगिनत बलिदान हुए। अग्निपरीक्षा के दौर से बार-बार गुजरने के बाद भी धैर्य न खोना इस अभियान का हिस्सा रहा है।

संतों के सानिध्य में पीएम ने रामलला को कराया था प्रतिष्ठित

योगी ने कहा कि हिंदू पंचांग के अनुसार प्रभु रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रतिष्ठा-द्वादशी के रूप में तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2020 को अयोध्या धाम में आकर पीएम मोदी ने प्रभु रामलला के भव्य राममंदिर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 22 जनवरी 2024 (पौष शुक्ल द्वादशी) के दिन पीएम मोदी ने देश भर से आए लोगों की उपस्थिति व संतों के सानिध्य में 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करते हुए रामलला को उनकी जन्मभूमि में प्रतिष्ठित कराने का कार्य किया था।

प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु आते हैं अयोध्या

सीएम ने कहा कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं। अयोध्या जिस रूप में है, वह किसी से छिपी नहीं है। दस वर्ष पहले किसी ने अयोध्या के बारे में नहीं सोचा था कि इसे इसका अधिकार प्राप्त होना चाहिए। अयोध्या को पहले बमुश्किल से तीन-चार घंटे बिजली मिलती थी। राम की पैड़ी में सरयू जी का जल सड़ता रहता था। आज अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। अयोध्या की सड़कें त्रेतायुग का स्मरण करा रही हैं। सरयू मैया के घाट आकर्षित कर रहे हैं।

देश को जोड़ रही नए उत्तर प्रदेश की नई अयोध्या

सीएम ने कहा कि सूर्यवंश की राजधानी अयोध्या देश की पहली सौलर सिटी बन चुकी है। नए उत्तर प्रदेश की नई अयोध्या तीर्थ होने के गौरव के साथ देश को अपने साथ जोड़ रही है। इसके लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा। एक ही कामना थी कि अयोध्या में प्रभु रामलला को विराजमान होता देख सकें।

राम हैं तो राष्ट्र है, राष्ट्र है तो राम हैं

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देशवासियों से आह्वान किया था कि राम राष्ट्र के प्रतीक हैं। राम हैं तो राष्ट्र है, राष्ट्र है तो राम हैं। दोनों को अलग करके नहीं देखा जा सकता। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। उत्तर से दक्षिण तक, पूरब से पश्चिम तक इन्हीं आराध्य देवों के कारण आज भारत है। पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत को आगे बढ़ाया जा रहा है। हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि उस अभियान का हिस्सा बनें।

सीएम ने महाकुंभ में किया आमंत्रित

सीएम ने कहा कि 13 जनवरी से प्रयागराज की धरती पर महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ भव्यता-दिव्यता, आस्था व आधुनिकता के संगम के रूप में देखने को मिल रहा है। सीएम ने सभी से कहा कि एक बार जाकर त्रिवेणी में स्नान कीजिए। सनातन धर्म के बढ़े गौरव का मूर्त रूप देखकर आइए।

कई संत, मंत्री व नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर महंत दिनेंद्र दास महराज, धर्मदास महाराज, ज्ञानी गुरजीत सिंह, श्रीराम जन्भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री सचिव चंपत राय, विहिप के केंद्रीय पदाधिकारी दिनेश, कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेदप्रकाश गुप्त, रामचंद्र यादव, अभय सिंह, अमित सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

योगी ने हनुमानगढ़ी में भी किया दर्शन-पूजन

सीएम योगी ने संकटमोचन हनुमानगढ़ी के दरबार में भी हाजिरी लगाई। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेश के लोगों के सुखमय जीवन के लिए प्रार्थना की।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *