मोदी और संघ का विरोध करते करते देश का ही विरोध करने लगे राहुल गांधी-शिवराज सिंह चौहान

thehohalla
thehohalla

नई दिल्ली, 11 सितंबर 2024


नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी
एक कुंठाग्रस्त कांग्रेसी हैं और वह मोदी विरोध करते करते अब भारत विरोधी हो गए हैं।

केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए यह बात कही।

राहुल गांधी द्वारा विदेश में भारत की छवि खराब करने वाले बयानों पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार तीसरी बार कांग्रेस पार्टी के हारने के कारण उनके मन में बीजेपी, संघ और मोदी के लिए जबरदस्त विरोध बैठ गया है। “मोदी और संघ का विरोध करते करते देश का ही विरोध करने लगे हैं। देश के बाहर कांग्रेस और बीजेपी नहीं होती, केवल भारत होता है। देश के अंदर हम मुद्दों पर लड़ सकते हैं, लेकिन देश के बाहर हमें देश की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए।”

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, नेता प्रतिपक्ष का पद जिम्मेदारी भरा पद होता है। इस संबंध में यह याद दिलाना ज़रूरी है कि जब नरसिंह राव जी प्रधानमंत्री हुआ करते थे तब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री बीजेपी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी बाजपेई नेता प्रतिपक्ष के रूप में कई मामलो में भारत का प्रतिनिधित्व करते थे। देश के बाहर कभी भी नेता प्रतिपक्ष के तौर पर वाजपेयी जी ने देश की छवि खराब करने की कोशिश नहीं की । लेकिन राहुल गांधी ऐसे नेता हैं जो शायद कुंठाग्रस्त हैं और लगातार देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं जो देशद्रोह जैसी सीमा में ही आता है।

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने ये भी कहा कि कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा तो करते हैं, लेकिन वो ना कभी भारत से जुड़ पाए ना भारत की जनता से जुड़ पाए, ना यहां की संस्कृति, जीवनमूल्यों और परंपराओं से जुड़ पाए।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जब मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री थे, तब मैं भी अमेरिका गया था, तो मुझसे अमेरिका में पूछा गया था कि, क्या भारत के प्रधानमंत्री ‘अंडर अचीवर’ हैं। मैंने कहा था, वो भारत के प्रधानमंत्री हैं, और हमारा प्रधानमंत्री कभी भी ‘अंडर अचीवर’ नहीं हो सकता।

शिवराज सिंह ने कहा कि, आखिर संविधान पर हमले किसने किए? इमरजेंसी किसने लगाई? संविधान को तार-तार करने का पाप किसने किया?
किसानों के मुद्दे पर भी केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह ने खुल कर बात चीत की और सोयाबीन के समर्थन मूल्य को लेकर कहा कि, किसानों को उनके पसीने की पूरी कीमत देना एनडीए और मोदी सरकार की प्रतिबद्धता है। किसान कल्याण और उनका विकास मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता है। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही मोदी सरकार ने सबसे पहले फसल बीमा योजना की किस्त जारी की। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, किसान कल्याण के लिए हमने छह प्राथमिकताएं तय की है। उत्पादन बढ़ाना, लागत घटाना, फसलों का ठीक दाम देना, नुकसान की भरपाई, फसलों का विविधिकरण और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना। हमारी सरकार किसान कल्याण में दिन-रात जुटी हुई है।।

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसान हितैषी प्रधानमंत्री है और हमारी प्रतिबद्धता है कि, हम मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर किसानों का सोयाबीन खरीदेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *