आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8वें भारत जल सप्ताह का उद्घाटन करेंगी

thehohalla
thehohalla

नयी दिल्ली , 17 सितंबर, 2024

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज नयी दिल्ली स्थित पंचायती राज मंत्रालय के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 8वें भारत जल सप्ताह (आईडब्ल्यूडब्ल्यू) का उद्घाटन करेंगी। जल शक्ति सचिव देबाश्री मुखर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया था कि 8वां भारत जल सप्ताह 17 से 20 सितंबर तक नयी दिल्ली में आयोजित होगा। इसका विषय ‘समावेशी जल विकास और प्रबंधन के लिए साझेदारी और सहयोग’ है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल, राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी के अलावा विभिन्न देशों के जल संसाधन क्षेत्र के विशेषज्ञों सहित प्रतिष्ठित प्रतिनिधि, केन्द्र और राज्य सरकारों के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्वान संकाय, गैर-सरकारी संगठनों और नागरिक समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

आपको बता दें, कार्यक्रम में अनेक देशों के जल संसाधन क्षेत्र के विशेषज्ञों सहित प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों के साथ केंद्र और राज्य सरकारों के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्वान, गैर-सरकारी संगठनों और समाज के प्रतिनिधि हिस्सा लेने वाले हैं।

आयोजन मे भागीदार


आईडब्ल्यूडब्ल्यू – 2024
का आयोजन नोडल मंत्रालयों/विभागों क्रमश :जल एवं स्वच्छता विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, संबंधित राज्य सरकार के विभाग, संबंधित विशेषज्ञ संगठन, प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय निकाय, निजी एवं सार्वजनिक व्यावसायिक समूह आदि के सहयोग से किया जा रहा है।


आईडब्ल्यूडब्ल्यू -2024 ने जल क्षेत्र में सक्रिय रूप से शामिल कुछ महत्वपूर्ण संगठनों को आमंत्रित किया है, जैसे कि अंतर्राष्ट्रीय सिंचाई एवं जल निकासी आयोग (आईसीआईडी), विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक (एडीबी), इंडिया वाटर फाउंडेशन (आईडब्ल्यूएफ), विश्व जल परिषद (डब्ल्यूडब्ल्यूसी), अंतर्राष्ट्रीय जल प्रबंधन संस्थान (आई डब्ल्यूएमआई), एसोचैम, भारतीय वाणिज्य मंडल (आीसीसी) आदि। ये संगठन ज्ञान भागीदार के रूप में वर्तमान विषयों पर ध्यान केंद्रित करने और विचार-विमर्श करने के लिए अपार विशेषज्ञता लेकर आएंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *