दिल्ली NCR, 15 अक्टूबर 2024
दिल्ली पुसिल ने पंजाबी सिंगर दलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की फर्जी टिकट बेचने वाले गिरोह का मंगलवार (15 अक्टूबर) को भंडाफोड़ किया. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर कॉन्सर्ट का टिकट ज्यादा दामों पर बेचने का आरोप है.
दरअसल, दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि दलजीत दोसांझ के दिल्ली में प्रस्तावित शो का टिकट कुछ लोग कालाबाजारी के जरिए बेच रहे हैं. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया. बता दें कि दलजीत रोसांझ 26 और 27 सितंबर को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक शो करने वाले हैं.
कोलकाता, हैदराबाद और लखनऊ भी होगा कॉन्सर्ट
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में अपना कॉन्सर्ट अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में करने के बाद पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ देश के कई शहरों में कॉन्सर्ट करेंगे. तीन नवंबर को दिलजीत राजस्थान के जयपुर में शो करेंगे. उनके जयपुर शो के टिकट भी काफी पहले बिक चुके हैं.
उसके बाद उनका शो 15 नवंबर 2024 को हैदराबाद में होगा. हैदराबाद शो के दो दिन बाद वह अहमदाबाद और 22 नवंबर को लखनऊ में भी कॉन्सर्ट करेंगे. लखनऊ के बाद 24 और 30 नवंबर को उड़ता पंजाब गायक क्रमशः पुणे और कोलकाता के शो में शामिल होंगे. उनके अन्य चार म्यूजिक कॉन्सर्ट इस साल दिसंबर महीने में बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में आयोजित किए जाएंगे.
बता दें कि पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में बिक चुके शो में परफॉर्म कर चुके हैं. विदेशों में शो करने के बाद अब वह सुपरहिट दिल-लुमिनाती टूर को दिल्ली सहित देश के 10 प्रमुख शहरों के लिए लेकर आए हैं.