वाराणसी, 28 सितंबर:
अंशुल मौर्य,
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तारीकरण में लगे जेसीबी की टक्कर से बाईक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद जेसीबी चालक मौके से भाग खड़ा हुआ। बता दें, इन दिनों हवाई अड्डे के विस्तारीकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है जिसमे कई जेसीबी और मसीनें कार्य कर रहीं हैं। विस्तारीकरण योजना का कार्य दिल्ली की कंट्रक्शन कम्पनी अल्हुवालिया कन्ट्रक्सन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा किया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को कम्पनी में कार्य कर रहा जेसीबी एयरपोर्ट मंगारी मार्ग पर तेजी से जा रहा था कि अचानक मोड़ की तरफ तेजी से झटके में मुड़ने लगा जिसके चलते सामने से आ रही मोटर साइकिल में धक्का मार दिया। मोटर साइकिल सवार दोनों युवक वहीं जमीन पर खून से लथपथ गिर पड़े। दोनों युवकों को एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मंगारी पहुंचाया गया।
जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों की टीम द्वारा दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक घर से मंगारी अपनी बुआ के यहाँ जाने के लिये निकले थे। दोनों मृतकों में एक सतीश पुत्र कैलाश उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी गणेश पुर शिवपुर और दूसरा सागर पुत्र सुरेंद्र 20 निवासी करई सराय लोहता बताया जा रहा है। मृतक बाईक सवार जीजा और साल बताये जा रहे हैं। घटना के बाद जेसीबी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वही जेसीबी को फूलपुर पुलिस अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुट गई है।
चालक की लापरवाही आयी सामने
घटना के वक्त मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार घटना का कारण जेसीबी चालक की लापरवाही बताया जा रहा है। लोगो ने बताया कि जेसीबी चालक मोबाइल पर बात करते हुए जेसीबी को तेज रफ्तार में चला रहा था जिसके चलते यह घटना घटित हुई। वही कुछ लोगो ने एयरपोर्ट विस्तारीकरण में कार्य कर रही कम्पनी को दोषी बताया है। कम्पनी के द्वारा एयरपोर्ट मंगारी मुख्य मार्ग पर गिट्टी व मोरंग को जगह जगह गिरा दिया है जिसके चलते आये दिन बाइक सवार गिरते रहते हैं।