कानपुर, 17 मई 2025:
यूपी के कानपुर शहर के एक निजी क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट के बाद दो इंजीनियरों की मौत के मामले में मुख्य आरोपी डॉ. अनुष्का और उनके पति डॉ. सौरभ तिवारी की तलाश में पुलिस को हरियाणा तक मशक्कत करनी पड़ रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक डॉ. अनुष्का हरियाणा के रोहतक में छिपी हो सकती है, जहां उसका मायका है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम रोहतक भेजी गई है। मालूम हो कि कानपुर के केशवपुरम स्थित ‘इंपायर क्लीनिक’ में गत दिनों हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद पनकी पावर हाउस में तैनात इंजीनियर विनीत दुबे और फर्रुखाबाद निवासी इंजीनियर मयंक कटियार की मौत हो गई थी। वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से बीमार हो गए थे।
रिपोर्ट दर्ज होते ही कल्याणपुर से परिवार फरार
विनीत दुबे की पत्नी जया ने रावतपुर थाने में डॉ. अनुष्का के खिलाफ केस दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस कल्याणपुर स्थित डॉक्टर के आवास पहुंची तो वहां ताला बंद मिला। कल्याणपुर में डॉ. अनुष्का अपने पति डॉ. सौरभ तिवारी, ससुर, सास और दो बच्चों के साथ रह रही थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पूरा परिवार फरार है।
पुलिस आरोपी डॉक्टर की तलाश करने की बात कह रही है। डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक पुलिस की टीमें डॉ. अनुष्का और उनके परिवार के ठिकाने की तलाश में जुटी हैं। रोहतक में रिश्तेदारी होने के चलते वहां विशेष रूप से जांच की जा रही है। साथ ही डॉक्टर दंपती के रिश्तेदारों, पड़ोसियों और अन्य स्रोतों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
अनुष्का की डिग्री पर भी उठे सवाल
पुलिस ने डॉ. अनुष्का की शैक्षणिक योग्यता को लेकर भी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक उसके पास सिर्फ बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) की डिग्री है, जो रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी। इस डिग्री की प्रमाणिकता की भी जांच की जा रही है।